संवाददाता: जीतू यादव, 8115480042
बैंकमित्र से लूट करने वाले दो साथी लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार एक के पैर में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में बीते 11 नवंबर को दिनदहाड़े मौदहा कोतवाली क्षेत्र के बड़ेरी नाला के पास छिमौली गांव के इंडियन बैंक के बैंक मित्र की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक 1 लाख 80 हजार कैश की लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया लूटेरों क फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें एक लुटेरे के पैर में गोली लगी पुलिस ने इनके पास से लूट का माल भी बरामद किया है मुठभेड़ पढोरी रोड ग्राम परछा डेरा मोड़ के निकट हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया की बीती 11 नवंबर की शाम को मौदहा पुलिस को लूट की सूचना मिली थी छिमौली गांव निवासी बैंक मित्र रमेश चंद्र से मौदहा की इंडियन बैंक शाखा से कैश निकाल कर गांव जाते समय बीच रास्ते में तीन बाइक सवाल बदमाशों ने मिर्ची पाउडर जोकर 1 लाख 80 हजार कैश की लूट की थी
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में बीते 11 नवंबर को 3 शातिर लुटेरों ने बैंक मित्र के साथ लूट के 1 लाख 80 हजार लेकर फरार हो गए थे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से अभियुक्तों की पहचान का प्रयास किया इस दौरान विपिन पाल निवासी बाकी रोड सुमेरपुर तथा रोशन निषाद निवासी छिमौली का नाम प्रकाश में आया है मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है दोनों आरोपियों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार करके लूट का माल और 315 बोर का सलाह भी बरामद किया है दो जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।