Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/जसवंतनगर: ब्लॉक सभागार में विधिक सेवा दिवस का हुआ आयोजन

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

  मनोज कुमार जसवंतनगर


जसवंतनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ब्लॉक सभागार एवं बीएसटी इंटर कॉलेज बलरई में विधिक सेवा दिवस का आयोजन किया गया। 

            ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार दिलीप कुमार ने बताया कि विरासत कैसे दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि नाबालिग बेटियों को भी विरासत में शामिल करना चाहिए। दैवीय आपदा में पीड़ितों को आर्थिक मदद की प्रक्रिया भी समझाई। उन्होंने कहा कि पीएलवी के माध्यम से आम लोगों तक न्याय की पहुंच आसान हुई है। उन्होंने निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी भी दी। 

 बीएसटी इंटर कॉलेज बलरई में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार नेहा सचान ने कॉलेज छात्राओं को समझाया कि वे झिझके नहीं, डरें नहीं, दबें नहीं, मजबूत बनें। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है तथा आधुनिक टेक्नोलॉजी का सदुपयोग करें। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की समयावधि में आवेदन करने पर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत शासन से 5 लाख की आर्थिक मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद को सहमति से निपटा सकते हैं पक्की पैमाइश करा सकते हैं तथा वाद भी दायर कर सकते हैं। कॉलेज के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली भी निकाली।

           विशिष्ट अतिथि डॉक्टर तृप्ति शुक्ला ने सर्वाइकल कैंसर की विस्तृत जानकारी दी तथा उसके प्राथमिक लक्षण बचाव भी बताए। उन्होंने बताया कि इससे बचाव के लिए 9 वर्ष से अधिक की बालिकाओं तथा सभी महिलाओं को जिला चिकित्सालय में निःशुल्क वैक्सीनेशन कराया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि बाल संरक्षण समित सदस्य प्रेम कुमार शाक्य ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह अपराध है अपने आसपास कहीं भी ऐसा होने की जानकारी मिले तो तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या पुलिस को सूचित करें। 

           वरिष्ठ अधिवक्ता विनीत मिश्रा ने निःशुल्क विधिक सहायता की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रमों का संचालन पीएलवी रामसुंदर दुबे, लालमन बाथम व राजेंद्र यादव ने किया। पीएलवी ऋषभ पाठक ने विधिक सेवा दिवस की शुरुआत 1995 से बताई यह भी बताया कि तहसील स्तर पर पीएलवी की सेवाएं ली जा सकती हैं। पीएलवी नीरज ने पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी व गुड टच बेड टच बताए। बलरई थानाध्यक्ष अमित मिश्रा के निर्देशन में महिला पुलिसकर्मियों ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। 

           इन कार्यक्रमों में एडीओ कृषि बलवीर सिंह, एडीओ आईएसबी महेश चंद्र, प्रभारी सीडीपीओ शकुंतला देवी, एसआई ललित चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य के0 के0 कनौजिया, बलरई प्रधान मनीष कुमार,लेखपाल मुनेश यादव अरुण व पंकज, महिला आरक्षी सविता, पिंकी, नेहा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में छात्राओं व महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

ब्लॉक सभागार में आयोजित हो रहे विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम में विद्युत प्रकाश पेयजल आदि अव्यवस्थाओं के संबंध में पत्रकारों ने बीडीओ श्वेता गर्ग से बात की तो उन्होंने बताया कि ब्लॉक सभागार में कार्यक्रम आयोजित होना था इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी।इस लिए वह उपस्थित नहीं रही।

फोटो:-

   1.ब्लॉक सभागार में मौजूद तहसीलदार दिलीप कुमार व नायब तहसीलदार नेहा सचान आदि।

2. बीएसटी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार नेहा सचान व संबोधित करते बाल संरक्षण समित सदस्य प्रेम कुमार शाक्य।

3. बीएसटी इंटर कॉलेज बलरई के विद्यार्थी विधिक जागरूकता रैली निकालते हुए।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe