Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

लखनऊ: चेन स्नेचरों की हुई गिरफ्तारी।



चेन स्नेचरों की हुई गिरफ्तारी

   राजधानी लखनऊ में अभी हाल ही गोमती नगर के 2/208 विनम्र खंड निवासी जितेंद्र प्रसाद चौधरी पुत्र श्री राम चौधरी द्वारा अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ चेन स्नेचिंग से संबंधित तहरीर दी गई थी। जितेंद्र प्रसाद चौधरी की पत्नी सरिता चौधरी की सोने की चेन जिसमें लॉकेट लगा हुआ था, स्कूल से बच्चे लाते समय घर के गेट के पास से बाइक सवारों ने खींचकर फरार हो गए थे। इस संबंध में थाना विभूति खंड में मुकदमा दर्ज किया गया था।

    घटना का सफल अनावरण करने हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राईम/सर्विलांस टीम व थाना विभूति खंड की पुलिस टीम की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था। इसी क्रम में घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी व मुखबिरों को सक्रिय किया गया था। जिसके तत्पश्चात मुखबिर खास की सूचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त आरजू पुत्र रिजवान निवासी डूडा कॉलोनी मटियारी चिनहट 24 वर्षीय व रियाजउद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन डूडा कॉलोनी मटियारी चिनहट 20 वर्षीय को गिरफ्तार किया गया। 

    अभियुक्तों के कब्जे से एक सोने की चैन लॉकेट समेत, एक सीडी डीलक्स काली रंग की मोटरसाइकिल व बिना नंबर की एक लाल रंग की मोटरसाइकिल बरामद की गई। लाल नंबर की मोटरसाइकिल के संबंध में थाना गुडंबा में भी पहले से मुकदमा दर्ज है। अभियुक्त आरजू पर थाना गुडंबा, थाना मडगांव व थाना गाजीपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसे यह पता चला कि आरजू एक पेशेवर पर अपराधी था। आरजू के संपर्क में आने से रियाजुद्दीन के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया था।

    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से पुलिस उपयुक्त पूर्वी की क्राईम/सर्विलांस टीम से एसआई सतीश कुमार, मनोज कुमार, परशुराम राव, हरि किशोर, विशाल चौधरी, विमल चंद्र पाल, हितेश सिंह, सचिन तोमर व शिल्पी पांडे शामिल थे। वहीं थाना विभूति खंड पुलिस से एसआई विनय प्रकाश गुप्ता, एसआई अमरीश कुमार, एसआई संदीप सिंह गौर, एसआई असित कुमार यादव व प्रदीप आर्य शामिल थे।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe