संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
इटावा में शनिवार रात करीब 12:30 बजे वैदपुरा थाना क्षेत्र के नगला बरी मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर हिस्ट्रीशीटरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश और वैदपुरा थाना प्रभारी विपिन मलिक घायल हो गए। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, बीती रात वैदपुरा और चौबिया थाना पुलिस टीम मिलकर नगला बरी मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच दो बाइकों पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगे। जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने हवाई पट्टी रोड पर पहुंचकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान वैदपुरा थाना प्रभारी विपिन मलिक बाल-बाल बच गए, लेकिन मामूली रूप से घायल हो गए।
मुठभेड़ की सूचना पर चौबिया थाना प्रभारी बेचन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों थाना प्रभारियों की टीम ने संयुक्त रूप से बदमाशों को घेरते हुए जवाबी कार्रवाई की और तीनों हिस्ट्रीशीटरों को धर दबोचा।पकड़े गए बदमाश सोनू उर्फ विवेक, बॉबी, और मोहित इटावा के कुख्यात लुटेरे हैं। पुलिस के अनुसार, तीनों पर एक-एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बदमाशों के पास से बरामद हुए असलहे
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, एक स्प्लेंडर और एक अपाचे बाइक बरामद की। घायल बदमाशों और थाना प्रभारी विपिन मलिक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी विपिन मलिक ने बताया, "रात के समय वाहन चेकिंग के दौरान इन शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चलाई, जिसमें मैं मामूली रूप से घायल हो गया। हमारी टीम ने पूरी मुस्तैदी से इन कुख्यात अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई।"लंबे समय से थी तलाश
पुलिस का कहना है कि तीनों बदमाश इटावा जिले के खतरनाक अपराधी हैं और कई वारदातों में शामिल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी से इलाके में राहत की सांस ली जा रही है।
बाइट एसएसपी इटावा