जसवंत नगर सरसों के खेत में मिले शव मामले में मृतक के ताऊ ने हत्या की कराई रिपोर्ट दर्ज
संवाददाता: एम. एस. वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा। बीती सुबह नगला छंद के निकट मिले 26 वर्षीय इंद्रेश तिवारी के शव मामले में विमल जिसका पता अज्ञात है उसके विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मृतक के ताऊ बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि उनका भतीजा अपनी मां को बताकर विमल नाम के व्यक्ति के साथ गया था। बाद में इंद्रेश का मोबाइल बंद था सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि एक युवक का शव नगला छंद के निकट खेत में पड़ा हुआ है। शिनाख्त करने के बाद मृतक ताऊ ने बताया कि विमल अपने किसी साथी के साथ मिलकर भतीजे की इंद्रेश की हत्या कर लाश छुपाने के उद्देश्य से नगला छंद क्षेत्र में छोड़ आया। उन्होंने इस मामले में बीएनएसएस की धारा 103 (1) व 238 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।