Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

मुंगेली: मुंगेली व्यापार मेला तैयारी जोरों पर।

संवाददाता:त्रिलोक कोशले,8359900249

  

छत्तीसगढ़ 

मुंगेली व्यापार मेला तैयारी जोरों पर

स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली द्वारा हर वर्ष मुंगेली व्यापार मेला का आयोजन किया जाता है जो अब मुंगेली का त्यौहार कहा जाने लगा है । 8 वें वर्ष का आयोजन 26 नवंबर को वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में सायं 7:00 बजे भव्य व रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ होगा । इस वर्ष 6 दिवसीय मुंगेली व्यापार मेला 26 नवंबर से 01 दिसंबर तक आयोजित है । मुंगेली व्यापार मेला का प्रतिवर्ष नगर व आसपास के लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं । मुंगेली व्यापार मेला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है । लोग इसे मुंगेली का त्यौहार जैसे नाम से जानने लगे हैं । स्टार्स आफ टूमारो टीम के संयोजक रामपाल सिंह ने बताया कि- 'मेले की तैयारी जोरों पर है । हमारी टीम लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप बेहतर करने की कोशिश करती है । स्टार्स ऑफ टुमारो की पूरी टीम आयोजन की भव्यता के लिए दिन रात लगे हुए हैं । इस बार मेले में बच्चों और बड़ों के लिए फीश टनल एक नया आकर्षण का केंद्र होगा ।इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगी । व्यापार मेला मुख्यतः लघु कुटीर मध्यम दर्जे के उद्योग धंधों का विकास, उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को आम जनता तक पहुंचाने तथा व्यवसायिक गतिविधियों के विस्तार हेतु वातावरण तैयार करना है । स्टार्स ऑफ टुमारो के सचिव विनोद यादव ने बताया कि- "इस वर्ष मेले में 200 से अधिक स्टॉल लगने हैं । कुछ लोग स्टॉल के लिए अभी भी संपर्क कर रहे हैं । इस बार ऑटोमोबाइल, फूड जोन, इलेक्ट्रिक, बैंक, रियल स्टेट, हैंडीक्राफ्ट, शैक्षणिक संस्थान, सौंदर्य प्रसाधन, फर्टिलाइजर्स, कृषि उपकरण, जनरल स्टोर, उद्योग उपकरण, टेराकोटा, क्लॉथ (सूती,ऊनी,खादी), हर्बल प्रोडक्ट, बस्तर आर्ट, महिला गृह उद्योग के अलावा बच्चों के लिए खिलौने और विभिन्न प्रकार के झूले और फिश टनल भी लोगों को खूब आकर्षित करेगा ।" 

व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, राहुल कुर्रे, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, आशीष सोनी, अनीश जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, देवशंकर श्रीवास्तव, कोमल चौबे, आशीष सिंह, राहुल साहू, सुनील वाधवानी, मुकेश पांडेय, रघुराज सिंह, नागेश साहू, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर, दिलबाग सिंह, श्रीओम सिंह, धीरज लोढ़ा, सुरेश यादव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe