Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

संभल: संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा, जानिए पूरा मामला।

संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तरप्रदेश, 6397329270


संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा, पत्थरबाजी के बाद इंटरनेट बंद, 3 लोगों की मौत

यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल में तीन लोगों की मौत हो गई है. जिले के एसपी ने इसकी पुष्टि कर दी है. तीनों मृतकों का नाम नोमान, बिलाल और नईम है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दो महिलाओं समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. महिलाएं छत से पत्थरबाजी कर रही थीं.

हंगामे के वक्त मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर विकास निर्वाल ने आजतक से बातचीत में कहा कि सुबह करीब 300 लोगों की भीड़ थी. उनके पीछे भी लोग थे. इन लोगों ने पुलिस को टारगेट किया. सब इंसपेक्टर के पैर में भी चोट लगी है.

दरअसल शनिवार की सुबह जब कोर्ट के आदेश पर टीम सर्वे करने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दाने पड़े थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी शुरू कर दी. घटना के दौरान एसपी समेत कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए.

संभल में पथराव की घटना पर एसपी कृष्ण कुमार ने कहा, ‘पत्थरबाजों ने पुलिसकर्मियों की गाड़ियों में आग लगाकर उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की है. उनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. ड्रोन से वीडियोग्राफी की गई है. सीसीटीवी कैमरों की मदद से इन सभी लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
संभल में कोर्ट के आदेश पर हो रहे सर्वे के दौरान तनाव फैलने के बाद मौके पर मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज के साथ-साथ बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा को भी वहां भेजा गया है. इसके अलावा पीएसी की तीन कंपनियों की भी पूरे इलाके में तैनाती कर दी गई है.

बत दें कि शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे से लेकर दस बजे तक मस्जिद में हुए सर्वे के बाद एडवोकेट कमिश्नर का काम पूरा हो गया है. पूरे सर्वे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई है. एडवोकेट कमिश्नर इस मामले में 29 नवबंर को अपनी रिपोर्ट देंगे..

अखिलेश यादव ने कहा, उम्मीद ने छोड़ें…

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘संभल में शांति की अपील के साथ ही ये भी अपील है कि कोई भी इंसाफ़ की उम्मीद न छोड़े. नाइंसाफ़ी का हुक्म ज़्यादा दिन नहीं चलता सरकार बदलेगी और न्याय का युग आएगा.’


मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने का दावा

जो रिपोर्ट एडवोकेट कमिश्नर देंगे उसमें बताया जाएगा कि सर्वे के दौरान वहां क्या-क्या मिला. इसको लेकर विवाद इसलिए हो रहा है क्योंकि हिंदू पक्ष ने दावा किया है ये मुगलकालीन मस्जिद एक प्राचीन हिंदू मंदिर के स्थल पर है. इस दावे के बाद कोर्ट के आदेश पर दूसरी बार वरिष्ठ वकील विष्णु शंकर जैन की अगुवाई में टीम सर्वे करने के लिए जामा मस्जिद के अंदर गई थी.


अखिलेश ने पूछा दोबारा सर्वे क्यों ?

वहीं सर्वे को लेकर बवाल बढ़ने के बाद अखिलेश यादव ने इसको लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘जब सर्वे हो चुका था तो दोबारा क्यों कराया, वो भी सुबह-सुबह, कोई दूसरे पक्ष को सुनने वाला नहीं है. यह इसलिए किया गया है ताकि चुनाव को छोड़कर किस बात पर चर्चा हो यह वो (बीजेपी) तय कर सकें.


पूर्व सीएम ने कहा, ‘संभल में जो हुआ है वह बीजेपी और प्रशासन ने मिलकर किया है जिससे चुनाव की बेईमानी पर चर्चा न हो सके. सच्ची जीत लोक से होती है तंत्र से नहीं. यहां लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं और तंत्र को आगे कर रहे हैं

.’

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe