संवाददाता: जितेंद्र सिंह
संदिग्ध परिस्थितियों में सिंचाई कार्यालय में मिला अधेड़ का शव
कार्यालय के अधिकारियों ने जताई चोरी के दौरान कर्मचारी हत्या करने की आशंका
अधिकारियों का कहना कार्यालय की अलमारी के टूटे हुए हैं ताले,सिचाई कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात था जयपाल,
कार्यालय में ही रात मे सोता था मृतक जयपाल,
सुबह कार्यालय पहुंचने पर हुई अधिकारियों को हुई घटना की जानकारी,
जनपद अलीगढ़ का रहने वाला था मृतक जयपाल,
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सीओ कासगंज अपने पुलिस बल के साथ आंचल चौहान
पुलिस ने मृतक के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए,
कासगंज कोतवाली के नदरई गेट क्षेत्र की पीएलजीसी कालोनी स्थित सिंचाई खंड कार्यालय की घटना।
बाइट- परवेज अहमद ( जिलेदार सिंचाई खंड कार्यालय कासगंज)