संवाददाता: अतुल त्यागी
खेत पर काम करने जा रहे युवक पर किया हमला
एंकर -हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मोरपुर में शुक्रवार की सुबह खेत पर काम करने जा रहे युवक पर पांच आरोपियों ने लाठी डंडे और लोहे की सरिया से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पिता ने तीन नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को दी तहरीर में गांव मोरपुर निवासी सुभाष सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुत्र कपिल ट्रैक्टर को लेकर खेत पर गन्ने की छिलाई करने के लिए जा रहा था।
रास्ते में पांच दबंगों ने पुत्र को रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। पुत्र के विरोध करने पर पांचों ने एक साथ होकर जान से मारने की नियत से पुत्र पर लाठी डंडों और लोहे के सरिया से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे पुत्र लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया। दूसरे खेतों पर काम कर रहे किसानों को देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। किसानों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर पुत्र को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पिता का आरोप है कि दबंग बदमाश किस्म के है। जिनके खिलाफ मुकदमें दर्ज है। थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाईट -पीड़ित कपिल कुमार