संवाददाता: प्रेम मिश्रा
धक्का देकर आग में गिराने का आरोप
- खबर जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना क्षेत्र कमायनपुर की है जहां 3 वर्ष के मासूम को लेकर थाने की चौखट तक चक्कर लगाने को मजबूर हुआ पीड़ित।
पीड़ित का आरोप है कि ईर्ष्या वश उसकी तीन वर्षीय मासूम को धक्का दे दिया गया। जिससे मासूम बच्ची बुरी तरह से झुलस गई। फिर से बताया कि कई दिन भी जाने के बाद भी मामले में पुलिस जांच के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर रही है। कार्रवाई न होने से अधिकारियों के चौखट तक चक्कर लगाने को मजबूर हूं। मामले को लेकर पीड़ित ने सीओ लालगंज को दी तहरीर। लगाईं न्याय की गुहार BITE- सिरदेश सोनी( पीड़ित)