संवाददाता: जितेंद्र सिंह
भारतीय जनता पार्टी की बूथ समितियां की हुई बैठक संपन्न
कासगंज न्यौली भारतीय जनता पार्टी नगरिया मण्डल की बूथ समितियों की चुनावी प्रक्रिया सम्बन्धी कार्यशाला स्थानीय मथुरा बरेली मार्ग स्थित राघव मैरिज होम में मण्डल अध्यक्ष मनोज चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं मण्डल प्रभारी डॉ0 योगेन्द्र सिंह चौहान, जिला मंत्री कृष्णकांत वशिष्ठ एवं किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह गौर ,महा सम्पर्क अभियान के जिला संयोजक आदित्य दुबे ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामप्रसाद मुखर्जी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में उपस्थित शक्तिकेंद्र के चुनाव अधिकारियों को डॉ0 योगेन्द्र सिंह चौहान ने बूथ समितियों के चुनाव की बारीकियों से अवगत कराते हुए कहा कि बूथ समिति सर्वस्पर्शी एवं सर्वग्राही बने सभी चुनाव अधिकारी इसकी चिंता अवश्य कर लें। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे
मण्डल अध्यक्ष मनोज चौहान ने कहा कि जो कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण भाव से पार्टी का काम कर सकें बूथ समितियों में उन्हीं का चुनाव किया जाए इस बात को प्राथमिकता देना जरूरी है। कार्यशाला को जिलामंत्री कृष्णकांत वशिष्ठ ने भी संबोधित किया। इस दौरान कार्यशाला में सर्वाधिक सदस्यता करने वाले पार्टी कार्यकर्ता को प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया जिसमें बूथ अध्यक्षों में तारापुर बूथ अध्यक्ष किशोर चौहान ने सर्वाधिक 491 सदस्य बनाकर प्रथम, रतन सोलंकी ने 370 सदस्य बनाकर द्वितीय एवं विक्रम राजपूत ने 210 सदस्य बनाकर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।वहीं शक्तिकेंद्र संयोजकों में कर्मवीर सोलंकी ने 150 सदस्य बनाकर प्रथम , रामबहादुर गौर ने 128 सदस्य बनाकर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया मण्डल पदाधिकारियों में अभय प्रताप सोलंकी ने सर्वाधिक 651 सदस्य बनाकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया जबकि अतुल सोलंकी ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस दौरान कार्यशाला में प्रमुख रूप से मण्डल उपाध्यक्ष नाहर सिंह सोलंकी, धीर सिंह राठौड़, मण्डल महामंत्री देवेन्द्र पचौरी, सत्यवीर कश्यप, सौदान कश्यप, किशोर चौहान, मनोज राघव, जयकुमार वर्मा, केशव सिंह, विक्रम सिंह, साहब सिंह, नीलम सोलंकी, प्रवीन वर्मा, टीकम सिंह, संजय बघेल, ओम सिंह सागर, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।