संवाददाता: रंजन कुमार
अवगिल चाड़े पैक्स से श्यामदेव शर्मा विजयी घोषित
समर्थकों ने ठोल नगाड़े और रथ पर बैठा अध्यक्ष श्यामदेव को लाया गांव
गांव में घूम घूम कर ग्रामीणों का किया अभिनंदन,जनता को दिया जीत क्रेडिट
शेखपुरा जिला में पहले चरण के पैक्स चुनाव का मतदान छिटपुट घटना को छोड़ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। शेखपुरा में पहले चरण के तहत तीन प्रखंड क्रमशः शेखपुरा घाट कुसुंभा और चेबाड़ा के कुल 13 पैक्स का चुनाव संपन्न हुआ। पैक्स चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा। सुबह 7:00 से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने को मतदान केंद्र पर पहुंचे।शाम के 4:30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई ।
जबकि शाम के 6:00 बजे से मतों की गिनती का कार्य शुरू हो गया।मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया गया।मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र में प्रवेश से पहले प्रत्याशी के समर्थक विभिन्न टेबलों पर जा जाकर मतगणना कर्मचारियों से विभिन्न मतदान केदो पर मतों की गिनती को देख रहे थे ।सबसे पहले अवगिल चाड़े पैक्स पैक्स के मतों की गिनती का कार्य शुरू हुआ।दो राउंड तक चलने वाले मतगणना कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हुआ ।जिसमें श्यामदेव 131मतों से विजयी हुए।अवगिल चाड़े पैक्स पैक्स अध्यक्ष पद के लिए श्यामदेव को 596 मत प्राप्त हुए ।जबकि उनके प्रतिद्वंदी को 456 मत मिला ।इस प्रकार श्यामदेव शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जितेंद्र कुमार को 131 वोट से हरा कर जीत दर्ज किया।वही नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष श्यामदेव शर्मा को शेखपुरा सदर वीडियो शिव शंकर राय द्वारा जीत का सर्टिफिकेट दिया श्यामदेव शर्मा के विजई होने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों में खासा उत्साह बढ़ गया और उनके समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए । इस मौके पर उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से नवनिर्वाचित श्यामदेव शर्मा को फूल की माला पहना भव्य भव्य स्वागत किया। इस मौके पर रंजीत कुमार हरित्र, पंकज सिंह, विजय सिंह, नवीन सिंह, अनिल सिंह, गुंजन कुमार गौरव, परमानंद सिंह सहित अन्य ग्रामीण ने फूल माला से लाद कर रथ पर बैठा कर पूरे गांव में भ्रमण कराया।इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने जीत का श्रेय जनता को दिया। इस मौके पर निर्वाचित अध्यक्ष श्याम देव शर्मा ने जीत के बाद मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया और किए गए वादों को पूरा करने की बात कही जबकि उनके सहयोगी पंकज और रंजीत कुमार हरित्र ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है और किसान हित में सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं को पैक्स क्षेत्र में किया जाएगा