संवाददाता: आश मोहम्मद
सहारनपुर-: मंगलवार को विधायक चौधरी किरत सिंह ने ग्राम सम्भलहेड़ी व ग्राम शुभरी मे विधायक निधि से निर्माण की गयी सड़को व नाली निर्माण का उद्धघाटन किया। सड़को व नालियों का निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक किरत सिंह का जोरदार स्वागत किया। विधायक चौधरी किरत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही हैं।
प्रत्येक तबके को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है। विधायक ने कहा उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों में सभी जर्जर मार्गों को दुरस्त कराया जा चुका है। जो शेष रह गए हैं, उन पर भी काम चल रहा है। उनका प्रयास है कि सड़क, पानी, बिजली समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलता रहे। विधायक ने क्षेत्र में पहुचने पर सर्वसमाज के द्वारा किये गये आत्मीय स्वागत के लिए हृदय से आभार धन्यवाद व्यक्त किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, शीशपाल जंधेड़ा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।