संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
नगला छंद के निकट मिले शव की शिनाख्त इन्द्रेश के रूप में हो रही है. खबरों के प्रकाशन होने पर जिला हरदोई के रहने बाली मृतक की मोसेरी बहिन अनुपम ब बहनोई विजय अग्निहोत्री ने देखा तो उन्होंने इन्द्रेश को तुरंत ही पहचान लिया और इटावा में अपने रिश्तेदारों को सूचित किया.
उन्होंने बताया कि इकलौता इन्द्रेश कुमार इंदु उर्फ़ सोनू लुहन्ना चौराहे पर इटावा में अपने ताऊ ब्रजेश तिवारी के सरक्षण में अपनी माँ लता तिवारी के पास रहते हुये प्राइवेट शिक्षक के रूप में कार्य करता था.
इन्द्रेश के पिता का स्वर्गवास बाल्यकाल में ही हो गया था. शब का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम करबाने के बाद मोर्चरी हाउस में रखबाया जा रहा था.