संवाददाता: रंजन कुमार
शेखपुरा: बरबीघा हाई वोल्टेज बिजली तार के चपेट में आई बस, खलासी गंभीर
शेखपुरा जिले के बरबीघा में हाई वोल्टेज बिजली तार (11000) के चपेट में बस के आ जाने से बस का सहचालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उस पर सवार यात्री बाल बाल बचे। करंट से आग की चिंगारी निकली जिससे बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया। घटना स्थल पर बिजली का तार काफी नीचे लटका हुआ है। यह हादसा बरबीघा नगर क्षेत्र के चंदूकुआं मोहल्ले में घाटी। घटना सुबह 6 बजे की बताई जाती है।स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया गया कि बरबीघा के तेउस गांव से बरबीघा बाजार होकर पटना के लिए बाबा रथ बस चलती है। वही बस 6 बजे बरबीघा के चंदूकुआं मोहल्ला में पहुंचती है। जहां यात्री उस पर सवार होते हैं। बस पर यात्री सवार होने के क्रम में ही यात्री का सामान बस के छत पर रखने के दौरान बस का सह चालक ऊपर से गुजर रहा हाई वोल्टेज बिजली के तार के संपर्क में आ गया। जिसमें कुछ देर के लिए गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई । बिजली के झटके से खलासी सड़क के नीचे गिर गया । आनन फानन में स्थानीय लोग और बस चालक के द्वारा घायल को वहां से ले जाया गया । बस पर सवार यात्री इस घटना में बाल बाल बचे। सह चालक की पहचान नालंदा जिला के हरनौत थाना के खरथुआ गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि बस से नीचे गिरने पर सर में भी गंभीर चोट लगी। निजी चिकित्सालय में सहचालक का इलाज किया जा रहा है।
शेखपुरा जिला से रंजन कुमार की रिपोर्ट