संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
हुआ पत्नी से झगड़ा गबाई जान जसवंतनगर के एक वक्त ने पत्नी से झगड़ा होने की बात से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर जान दे दी पत्नी अपने पुरुष मित्र से बात कर रही थी जिससे दोनों में विवाद हुआ.गिर्राज सिंह जो एक हलवाई था ने इस तनाव में आत्महत्या कर ली
जसवंतनगर,पत्नी से झगड़ा होने पर क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी लगाकर जान गबा दी.पत्नी पुरुष मित्र से बात किया करती थी इसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ थाना जसवंतनगर क्षेत्र में ग्राम पंचायत सिसहाट के मजरा बिलासपुर में रहने वाले मुन्नालाल के 40 वर्षीय बेटे गिर्राज सिंह नगर में एक मिष्ठान भंडार पर हलवाई का काम करता था गुरुवार शाम को हलवाई गिरी का काम समाप्त करके घर पहुंचा तो देखा कि पत्नी सुजाता अपने पुरुष मित्र से बात कर रही थी इसी को लेकर दोनों में जमकर झगड़ा हुआ जिसके चलते गिर्राज ने अपने घर के कमरे में पंखे की कुंडी पर साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान गबादी.
स्वजनों के देखने पर घर में कोहराम मच गया उसे फांसी के फंदे से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा.मृतक की पत्नी सुजाता ने बताया कि शराब पीने को लेकर झगड़ा होता था.मृतक के भाई अजब सिंह का आरोप है कि भाई दिन में बाहर काम करते थे और भाभी गांव के ही किसी अन्य व्यक्ति से घंटों बातचीत किया करती थी भैया उस व्यक्ति से बात करने को मना करते थे. पर भाभी मानती नहीं थीं.इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ गुरुवार को इन लोगों ने मारपीट भी की थी इसी से क्षुब्ध होकर भाई ने फांसी लगा ली.मृतक अपने पीछे 5 साल का बेटा नंदू छोड़ गया है.