गाजियाबाद में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस द्वारा लग्जरी कारों को चुराने वाले गैंग के 3 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी की गई आठ कारे भी इस गैंग के गिरफ्तार सदस्यों से पुलिस द्वारा बरामद की गई है। बेहद शातिराना अंदाज में यह गैंग कार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। काफी संख्या में कारों की चिप लगी रिमोट युक्त चाभियां भी इस गैंग से बरामद की गई है ।वी ओ - गिरफ्तार वाहन चोर ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं लेकिन लग्जरी कारों के लॉक को यह बेहद शातिराना अंदाज में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से कुछ ही देर में खोल कर कारो को चुरा लिया करते थे। कारो में इस्तेमाल होने वाली चिप वाली 17 रिमोट युक्त चाबियां इस गैंग से बरामद की गई है। टैब का इस्तेमाल कर यह गाड़ियों की नई चाबियां की कोडिंग कर उन्हें अपनी चाबी का इस्तेमाल कर खोल लिया करते थे , और कारो को चुरा कर फरार हो जाते थे , चोरी में इस्तेमाल एक टैब और डाटा केबल भी इस गैंग से बरामद की गई है ।
ऑन डिमांड मांग पर भी यह गैंग , कार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था और वाहनों के फर्जी कागज तैयार कर बेच दिया करता था, चोरी से पहले कारों और रास्तों की रेकी इस गैंग द्वारा की जाती थी। साथ ही चोरी की कारो को अलग-अलग पार्ट्स में भी डिवाइड कर, गैंग बेच दिया करता था। गिरफ्तार वाहन चोरों में मेरठ निवासी शकील उर्फ भुरवा , और मोहम्मद हसीन के साथ ही राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला समीर पुत्र यूसुफ है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार समीर ने जोधपुर में एक गोदाम किराए पर लिया हुआ था, जहां यह चोरी के वाहनो को छुपा दिया करते थे। चोरी की 8 कारे गिरफ्तार वाहन चोरों से बरामद की गई है जिसमें 3 स्विफ्ट कार , 3 ब्रेजा कार , 1 मारुति फ्रांक्स कार और 1 होंडा सिटी कार शामिल हैं । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार चोरों से पूछताछ , पुलिस द्वारा की जारी है। इस गैंग के कुछ और सदस्यो की जानकारी पुलिस को मिली है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी पुलिस द्वारा शुरू किए गए हैं , जल्दी बाकी सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा। बाइट - अभिषेक श्रीवास्तव , एसीपी कविनगर
विज्ञापन