जनपद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़
एसओजी टीम ने कोतवाली मोहम्मदाबाद व पुलिस सर्विलांस टीम के साथ मिलकर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों के पास से ₹1,40,900 के नकली नोट व नोट छापने की मशीन सहित काफी सामान बरामद किया
फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित अंतर्जनपदीय गिरोह से जुड़े हैं और लगभग एक माह से नकली नोट छापने का काम कर रहे थे
आरोपियों ने यूट्यूब से देखकर नकली नोट छापना सीखा था - एएसपी
गिरोह के दो सदस्यों का काम नकली नोट छापना और दो सदस्यों का काम छापे गए नकली नोट को बाजार में खपाना था
पुलिस ने आरोपित सर्वेश कुमार निवासी जनपद एटा, आरोपित विपिन कुमार यादव निवासी ग्राम टिकुरा थाना मेरापुर, आरोपी दीपक यादव, आरोपी यज्ञमित्र निवासी नदौरा को गिरफ्तार किया हैआरोपियों ने नकली नोट छापने के लिए प्रिंटर मैनपुरी से खरीदा था, वही नकली नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला कागज शहर के एक बुक डिपो से खरीदा था
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में लगातार जांच जारी है जल्द ही गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा
नकली रोड छापना एक बहुत ही गंभीर अपराध है इस प्रकरण में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है - एएसपी
फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार का मामला