संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
इटावा में जसवंतनगर के सिरसागंज थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा ग्राम दुर्गापुरा के कुछ ग्रामीणों के सिरसागंज स्थित जनक सिंह क्लिनिक पर दवा लेने जाते वक्त हुआ।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम दुर्गापुरा के निवासी वायरल बुखार से पीड़ित थे और सिरसागंज के ग्राम धरमई में स्थित जनक सिंह क्लिनिक से दवा लेने जा रहे थे। ऑटो में आठ लोग सवार थे, जिनमें से तीन की दर्दनाक मौत हो गई। हाइवे पर बाबा की शाला के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही तीन लोग अपनी जान गंवा बैठे, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में 55 वर्षीय जगदीश, 40 वर्षीय बंटू और 15 वर्षीय हिमांशु शामिल हैं। घायलों में अर्जुन सिंह, अनारकली (35), आदेश श्री, सुनील कुमार शास्त्री (35) और 5 वर्षीय परी शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी मृतक ग्राम दुर्गापुरा के निवासी थे, जिससे घटना के बाद उनके गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्राम दुर्गापुरा के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार ने बताया कि गांव में कई लोग वायरल बुखार से पीड़ित हैं और वे भी हाल ही में दवा लेने के लिए गए थे। घटना की सूचना मिलते ही गांव में लोग एकत्रित हुए और घायलों को अस्पताल भेजा। इस हादसे ने गांव में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।