बुलंदशहर उत्तरप्रदेश
बुलंदशहर: अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी वैन को मारी ज़ोरदार टक्कर।
हादसे में नेहरुपुर निवासी वाटर सप्लायर रिंकू की मौके पर मौत।
हादसे के दौरान पानी से भरी वैन को किनारे खड़ी करके पानी के जार उतार रहा था रिंकू।पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया।
खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के नेहरुपुर चुंगी के पास हुआ हादसा।