संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर/इटावा-
जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम झलोखर के बाशिंदे बुखार की चपेट में है घर घर में खाट बिछी हुई है। इसको लेकर सोमवार को TTN News 24 ने खबर को संज्ञान में लेते हुए प्रमुखता से प्रकाशित किया था। तब जाकर स्वास्थ्य विभाग की आंखें खुली और एक टीम ग्राम गाँव झलोखर पहुंची और वहां के लोगों का स्वाथ्य परीक्षण किया गया।
जिसमे वायरल बुखार की पुष्टि हुई है। बताते हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुशील कुमार के नेतृत्व में एक स्वाथ्य विभाग की टीम ग्राम झलोखर पहुंची तथा उन्होंने लगभग तीन दर्जन महिला, पुरुष तथा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ ही उनके ब्लड सैंपल भी लिए गए।उन्होंने आगे बताया कि कुल 26 लोगों को वायरल बुखार की शिकायत निकली है डेंगू और मलेरिया के कहीं कोई लक्षण नहीं मिले है। जिन लोगों को बुखार था उन्हें दवाइयां दी गई है। साथ ही इटावा से छिड़काव करने वाली टीम एंटीलावा को बुलाया गया और गलियों में तथा घर-घर छिड़काव कराया गया। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की अगर वह बुखार या किसी भी समस्या से पीड़ित हो तो समुदायिक स्वाथ्य केंद्र आये अथवा इसकी सूचना दे।हम और हमारी टीम सदैव तत्पर है.
डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर आशीष कुमार फार्मासिस्ट,नर्स, आदि मौजूद रहे।