संवाददाता: अंकित गुप्ता,9479460511
संस्कार पब्लिक स्कूल देवेंद्रनगर में बच्चों का भविष्य से हो रहा खिलवाड़ आय दिन रहता है स्कूल बंदआ
11 बजे तक विद्यालय बंद
जिला सीईओ पन्ना ने जांच करा कर कार्यवाही का दिया आश्वासन
देवेंद्रनगर क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी जिम्मेदार भी नहीं करते निरीक्षण
पढ़ाई सुविधा के नाम पर ली जाती है बच्चों से फीस और सुविधा नहीं दी जाती है
कई विद्यालयों में पुराने वाहन जो कि कंडम हालत में है क्षमता से उभर बैठाकर ले जाते ओर न तो कलर कोड है वाहनों में , कभी भी हो सकता है कोई भी हादसा
देवेंद्रनगर संस्कार पब्लिक स्कूल जो आज दिनांक 19 नवंबर को लगभग 11 बजे तक स्कूल बंद रहा है वही छोटे छोटे बच्चे स्कूल के बाहर बैठे बैठे वापस लौट गए वहीं जिम्मेदार अधिकारी भी नहीं दे रहे ध्यान स्कूली छोटे-छोटे बच्चे 10 से 5 किलोमीटर की दूरी से आते हैं स्कूल लेकिन स्कूल बंद होने पर वापस लौट जाते हैं छात्रों की माने तो हफ्ते में दो या तीन दिन बंद भी रहता हैया स्कूल और कई दिन हाफ छुट्टी से छुट्टी कर दी जाती है वहीं आज जब 11:00 बजे के लगभग देखा गया तो स्कूल बंद रहा और स्कूल के बाहर बच्चे बैठे रहे कुछ बच्चे वापस चले गए लेकिन स्कूल के कोई भी कर्मचारी नहीं आए और विद्यालय का ताला तक नहीं खुला वही बच्चों के अखबारों द्वारा बताया गया कि हम लोग माह में फीस देते हैं और प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं लेकिन इसमें किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है
और ना तो सुविधा बहुत ही दूर पढ़ाई के लिए विद्यालय भी नहीं खुलता है आए दिन बच्चों को हमारे वापस जाना पड़ता है घर
बाइट बच्चे के पिता जी