संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
बाल मेला में बच्चों का हुनर देख सीडीओ ने की तारीफ, किया सम्मानित
इटावा। बाल दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय नगला खादर में बच्चों ने बाल मेला का आयोजन किया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ने फीता काटकर मेला का उद्धघाटन किया। मेले में बच्चों ने भेलपुरी, गोलगप्पे, सैंडबिच, खिलौने, रिंग गेम, बाल हिट गेम, बिंदी गेम आदि के स्टॉल लगाए। सीडीओ व बीएसए ने बच्चों का हुनर देख तारीफ की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, डी सी प्रशिक्षण ज्ञानेंद्र सिंह, डी०सी० एम० आई० एस लव सौरभ ने सभी स्टॉल का अवलोकन कर प्रोत्साहित किया तथा नेट मॉक टेस्ट मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों एवं सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रत्येक बच्चे को निपुण बनाने हेतु निर्देशित किया तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों को बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति व गृह कार्य अवलोकन के लिए संबोधित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक विपिन मिश्रा एवं शिक्षक रुचि प्रिया, रिजवान खालिद, बुलबुल यादव, सचिन दुबे, अनीता आदि को बधाई दी।