संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
इटावा पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़।इस दौरान वांछित बदमाश अबरार को पुलिस ने गोली मारकर किया गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अबरार बीते दिनों वैशाली पुरम में एक मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी के मामले में फरार चल रहा था
आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल ₹1,900 एक चेन सोने की , पांच जोड़ी बिछिया चांदी के एक एलइडी एक घड़ी, इसके अलावा अवैध तमंचा कारतूस खोखा कारतूस बरामद किए गए है।
बाइट:संजय कुमार वर्मा, एसएसपी इटावा