संवाददाता: रंजन कुमार
दूसरे दिन पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की उमड़ी भीड़
दूसरे दिन मेहूस से सत्यम उर्फ राम बाबू,कटारी से अभय शंकर उर्फ कारू,लोदीपुर से राजेश उर्फ जोगी महतो और पुरैना से श्यामदेव शर्मा ने नॉमिनेशन कराया
शेखपुरा जिला कृषि सहयोग समिति (पैक्स) के चुनाव को लेकर जिला में नामांकन के दूसरे दिन प्रखंड कार्यालय में लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में उम्मीदवारों के समर्थकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा नामांकन को लेकर विभिन्न पंचायतों के लिए अलग अलग काउंटर बनाया गया है।साथ ही प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा के लिहाज से मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवान को तैनात किया गया है।
पैक्स चुनाव के पहले चरण दिन मेहूस पैक्स से सत्यम कुमार उर्फ राम बाबू ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया।इस मौके पर प्रत्याशी ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिक किसान हित बताया। जबकि कटारी पैक्स से अभय शंकर उर्फ कारू ने पैक्स अध्यक्ष पद के नामांकन किया।जबकि लोदीपुर पंचायत से राजेश कुमार उर्फ जोगी महतो ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया।पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार का समर्थन लोदीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कंचन पासवान पासवान और सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू कुमार ने ने किया है।जबकि पुरैना पैक्स से श्यामदेव शर्मा ने नामांकन दर्ज किया।इस मौके पर पुरैना पंचायत के सरपंच ने भी अपना समर्थन किया।नामांकन को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और अपने अपने उम्मकदपर के पक्ष में जमकर नारेबाजी किया।