Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

शेखपुरा: डीएम कि अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजना, विभिन्न विभाग के अधिकारी रहे मौजूद।

संवाददाता: रंजन कुमार 

 डीएम कि अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजना, विभिन्न विभाग के अधिकारी रहे मौजूद.

जिला पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी अपने-अपने प्रखंड से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सर्वप्रथम विगत बैठक में विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए शेष कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम में उनके द्वारा जातीय जनगणना मे किए गए व्यय का उपयोगिता प्रमाण पत्र की समीक्षा की गई , जिसमें बताया गया कि कुछ विभाग के द्वारा अबतक उपयोगिता उपलब्ध नही कराई गई है ,जिससे एक सप्ताह के अंदर भेजने का निर्देश दिया गया. साथ हीं ग्यारह नवंबर को गंगा की सफाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले गंगा उत्सव एवं गंगा आरती में सभी संबंधित पदाधिकारियों को सहयोग करने का निदेश दिया। शिक्षा विभाग को नुक्कड़ नाटक, स्टेज शो एवं बैनर के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने का निदेश दिया। साथ ही खेल विभाग को खेल के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार करने को कहा गया है। जिला एवं प्रखंड में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों के आधारभूत संरचना को लेकर वरीय पदाधिकारी द्वारा किये गये निरीक्षण के संबध में निदेश देते हुए कहा कि कार्यालय के आधारभूत संरचना यथा- कार्यालय के अंदर एवं बाहर की सफाई, रंगरोगन, पेयजल आपूर्ति सहित अन्य को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करायें। आर॰टी॰पी॰एस॰ काउन्टर के समीप शेड का निर्माण कराये ताकि आमलोगों को सुविधा हो। साथ हीं स्मार्ट मीटर अधिष्ठापन की समीक्षा में बताया गया कि कुछ कार्यालय में छठ के बाद स्मार्ट मीटर का अधिष्ठापन करा लिया जाएगा जबकि शेष सभी कार्यालय एवं सरकारी आवासों आदि में भी स्मार्ट मीटर का अधिष्ठापन करा लिया गया है। इसके साथ ही सभी कार्यालय प्रधान को बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही वेतन भुगतान किये जाने का निदेश दिया गया। जबकि समेकित बाल विकास सेवाएँ अंतर्गत आँगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता की समीक्षा में बताया गया कि प्रखंडवार 20-20 भवन निर्माण का लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 74 केन्द्रों के लिए भूमि का अनापत्ति उपलब्ध करा दिया गया है। शेष 46 केन्द्रों हेतु भूमि उपलब्ध कराने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय ने शौचालय एवं पेयजल की उपलब्धता की भी समीक्षा की तथा शत-प्रतिशत केन्द्रों पर शौचालय एवं पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निदेश दिया गया। सामान्य शाखा अन्तर्गत होने वाले कार्यों को ससमय पूर्ण कर लेने का निदेश दिया। साथ ही सभी कार्यालय प्रधान को सेवांत लाभ से सम्बंधित मामलों की स्वयं समीक्षा करते हुए पदाधिकारी / कर्मचारी के सेवा निवृत होने से पहले ही उनको सेवांत लाभ देने के लिए आवश्यक कारवाई कर पूर्ण करने को कहा गया है. साथ हीं जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि जिलान्तर्गत सभी विभाग के प्रधान को सरकार की संचालित कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित अबतक की उपलब्धि एवं लंबित मामलों को अपने स्तर से शीघ्र निपटारा करें।
नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु प्रपत्र का बी॰एल॰ओ0 के माध्यम से जोड़ने हेतु प्रचार प्रसार करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को कहा गया है। उन्होने इस संबंध में कहा कि निर्वाचन आयोग के अनुसार तेजी से नामों को जुड़वाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। उन्होने जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जिला प्रशासन के द्वारा सोशल मीडिया एकाउंट- फेसबुक, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम से स्वयं जुड़ने एवं अन्य लोगों को जुड़वाने हेतु प्रेरित करने का निदेश दिया। सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को यह निदेश दिया गया है कि अपने विभागान्तर्गत सभी पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होंगे।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता शेखपुरा, सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ-साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe