संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
इटावा के लालपुरा इलाके में हुए सर्राफा कारोबारी के परिवार के चार लोगों के हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। दरअसल आरोपी हत्यारे सर्राफा कारोबारी मुकेश वर्मा ने अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर प्रेमिका स्वाति सोनी के साथ नई जिंदगी शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से यह साजिश नाकाम हो गई। अब मुकेश वर्मा और उसकी प्रेमिका दोनों जेल की सलाखों के पीछे हैं। कत्ल करने के बाद आरोपी मुकेश वर्मा ने लगाया व्हाट्सएप पर स्टेटस
प्रेमिका निकली पहली पत्नी की रिश्तेदार
मुकेश की प्रेमिका स्वाति सोनी उसकी पहली पत्नी की ममेरी बहन है। मुकेश की पहली पत्नी की मौत 2005 में कैंसर से हुई थी। इसके बाद से दोनों के बीच संबंध बने रहे। पारिवारिक दबाव के चलते मुकेश ने दूसरी शादी रेखा वर्मा से की, लेकिन स्वाति से उसका रिश्ता जारी रहा। पुलिस का मानना है कि मुकेश अक्सर दिल्ली जाने के बहाने स्वाति से कानपुर में मिलता था।
आरोपी मुकेश वर्माअब आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला
चार लाशें, एक साजिश: कैसे बनी मौत की कहानी?
11 नवंबर की रात, मुकेश वर्मा ने अपनी दूसरी पत्नी रेखा वर्मा, बड़ी बेटी भाव्या, छोटी बेटी काव्या, और इकलौते बेटे अभीष्ट को नशीली दवाई खिलाकर बेसुध किया। इसके बाद रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। वारदात को सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच अंजाम दिया गया। हत्या के बाद मुकेश पूरे दिन शहर में घूमता रहा, जैसे कुछ हुआ ही न हो। उसने हत्या को सामूहिक आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जल्द ही उसकी कहानी में झोल पकड़ लिया।
मोबाइल कॉल ने खोल दी पोल
मुकेश वर्मा के मोबाइल से पुलिस को अहम सुराग मिले। हत्या की रात मुकेश और उसकी प्रेमिका स्वाति सोनी के बीच कई बार लंबी बातचीत हुई। जांच में सामने आया कि हत्या की पूरी योजना दोनों ने मिलकर बनाई थी। स्वाति को पुलिस ने अंबेडकर चौराहे से उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह वकील के साथ सरेंडर की तैयारी कर रही थी। पूछताछ में स्वाति ने कबूल किया कि 11 नवंबर की सुबह 8 बजे मुकेश उससे मिलने इटावा रेलवे स्टेशन पहुंचा था।
आरोपी की प्रेमिका स्वाति सोनीदर्शन के लिए भेजा प्रेमिका को
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि स्वाति ने शताब्दी एक्सप्रेस से इटावा पहुंचने की योजना पहले ही बना ली थी। मुकेश ने उसके और उसके 14 वर्षीय बेटे के लिए खाटू श्याम के दर्शन का इंतजाम किया। स्वाति का टिकट भी मुकेश ने ही बुक कराया था।
जेल में चार आरोपी, छानबीन जारी
इस खौफनाक हत्याकांड में अब तक मुकेश वर्मा, उसकी प्रेमिका स्वाति सोनी, और दो अन्य रिश्तेदार अखिलेश वर्मा और मनोज वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए जांच अभी जारी है।
प्रेमिका के लिए खत्म किया खुशहाल परिवार
पुलिस के मुताबिक, मुकेश ने अपनी प्रेमिका के लिए कानपुर में उसे दुकान भी दिलाई थी, जिस पर उसने लाखों रुपए खर्च किए। मुकेश का सोचना था कि परिवार को खत्म कर वह आराम से नई जिंदगी शुरू कर सकेगा। लेकिन यह साजिश पुलिस के सामने आते ही नाकाम हो गई।