संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर पुलिस ने मैरिज होम से चोरी करने के आरोप में एक युवक को भावलपुर मार्ग से किया गिरफ्तार, भेजा जेल
जसवंतनगर के सैफई मार्ग पर स्थित एक मैरिज होम से एक महिला के नगदी और जेवरात चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ब्रजेंद्र कुमार पुत्र विनोद निवासी ने जसवंतनगर थाना में तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया कि उनके छोटे भाई योगेंद्र की बारात 22 नवंबर को सैफई मार्ग पर मैरिज होम में आई थी। अगले दिन सुबह उनकी भाभी रुवी पत्नी राघवेंद्र का पर्स नगर के मोहल्ला गुलाब बाड़ी निवासी रजत शाक्य पुत्र बेचे लाल ने चुरा लिया था।
चोरी किए गए पर्स में 50 हजार रुपये नगद, दो सोने की अंगूठी, कान के झुमके, और एक मोबाइल फोन था। पुलिस ने आरोपी रजत शाक्य को ग्राम भावलपुर मार्ग से गिरफ्तार किया और उसके पास से 8 हजार 40 रुपये और एक रियलमी मोबाइल फोन बरामद किया।थाना पुलिस प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने बताया है कि आरोपी रजत शाक्य पर धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है।