Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

शाहजहांपुर: नवजात शिशु को सकुशल किया बरामद, महिला व उसका पुरुष मित्र गिरफ्तार।

 


45 दिन के नवजात शिशु का अपहरण कर ट्रेन से भागने वाली महिला को जीआरपी शाहजहांपुर ने सर्च ऑपरेशन चलाकर पकड़ा

नवजात शिशु को सकुशल किया बरामद, महिला व उसका पुरुष मित्र गिरफ्तार

  अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे राजकीय रेलवे पुलिस उ0प्र0 के आदेश व पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ प्रशांत वर्मा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रेलवे द्वित्तीय हृषीकेश यादव के कुशल पर्यवेक्षण में मुझ प्रभारी निरीक्षक रेहान खान के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के तहत, सम्पूर्ण प्लेटफार्म पर भ्रमणशील था। इसी दौरान थाना सफदरजंग नई दिल्ली पर पंजीकृत एफआईआर में धारा 137(2)/143(3)/3(5) बीएनएस से सम्बन्धित अपराधियों के दिल्ली से लखनऊ की दिशा में ट्रेन से भागने की सूचना प्राप्त हुई।

    उक्त सूचना पर मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल टीम गठित कर, सम्पूर्ण प्लेटफार्म पर सघन चेकिंग की जा रही थी, कि रेलवे स्टेशन शाहजहाँपुर के प्लेटफार्म संख्या 01 पर स्टेशन नाम पट्टिका पूर्वी छोर के पास एक पुरुष व एक महिला एक बच्चा लिए हुए खड़े थी। इसपर पुलिसवालों को देखकर दोनों व्यक्ति सकपका गए।शक होने पर जीआरपी पुलिसवाले व महिला कैन्टीन कर्मी द्वारा पूछताछ की गई, तो पूछने पर महिला ने अपना नाम माही सिंह पत्नी बलवंत सिंह निवासी रेहरवा ढोढेपुर थाना तरबगंज जिला गोण्डा उम्र 25 वर्ष तथा पुरुष ने अपना नाम रोहित कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी संजय नगर निकट मैरिज लॉन थाना अतर्रा जिला बांदा उम्र 32 वर्ष बताया। बच्चे के बारे में पूछने पर बताया कि महिला माही और रोहित ने सफदरजंग अस्पताल में इलाज कराने गई थी, एक महिला का बच्चा उम्र 45 दिवस चुराया था, यह वही बच्चा है।

 रोहित महिला का प्रेमी है। महिला ने बताया कि बच्चे नहीं हो रहे थे, इसलिए महिला ने अपने पुरुष दोस्त के साथ मिलकर इस बच्चे को चोरी किया। उक्त के सम्बन्ध में एसएचओ सफदरजंग नई दिल्ली से प्राप्त सूचना के महज 20 मिनट के भीतर उक्त दोनों आरोपी व उम्र 45 दिवस बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों व थाना सफदरजंग नई दिल्ली से आई पुलिस टीम उ0नि0 संजीत राणा, हमराही राजेन्द्र, वीरेंद्र, सरिता व बच्चे की मां पूजा पत्नी विशाल को सुपुर्द किया गया। 

    रेलवे स्टेशन पर आने -जाने वाले यात्रियों द्वारा जीआरपी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। बच्चे को पाकर उसके परिजनों द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस उ0प्र0 का आभार व्यक्त किया गया।

    बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली जीआरपी शाहजहांपुर पुलिस टीम से प्र0नि0 रेहान खान, उ0नि0 मो0 जैद सिद्दीकी, उ0नि0 करुणेश चन्द्र शुक्ल, आदेश कुमार, संदीप कुमार, अमीरुल हक व कैण्टीन कर्मी महिला अनीता शामिल थे।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe