संवाददाता: रंजन कुमार
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर, भाजपा प्रवक्ता सचिन सौरव के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ
शेखपुरा जिला में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर 5 नवंबर मंगलवार को टीम हमारा अखंड भारत के फाउंडर सह भाजपा प्रवक्ता इंजीनियर सचिन सौरभ एवं सनैया पंचायत के पैक्स के उम्मीदवार अंशु राज के नेतृत्व में जिले के अरियरी प्रखंड के ग्राम बेलछी में छठघाट की सफाई एवं प्रत्येक मंगलवार की तरह एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगातार 12 वा सप्ताह वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरियरी के थाना प्रभारी सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अरियरी प्रखंड के विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी श्रीमति गरिमा किशोर एवं लोजपा रामविलास के जिला संगठन मंत्री विजय पासवान,उपस्थित रहे। इस मौके पर छठ घाट की सफाई की गई। सफाई के उपरांत ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया। छठी मैया के जयकारे के साथ 101 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।सचिन सौरभ जी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा है! कि सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए एक साथ मिलकर काम करने की संकल्प लेने की आवश्यकता है। इस पूरे अभियान का संकल्प शेखपुरा के वनावरण को बढ़ाना का है! एवं यहां के युवाओं,महिलाओं एवम बुजुर्गों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। इस वसुधा को बढ़ती हुई तापमान के प्रकोप से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर यह वृक्षारोपण अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। वहीं टीम कॉर्डिनेटर आदित्य कुमार ने कहा कि अभी तक 3500 पौधों का वृक्षारोपण हमारा अखंड भारत की टीम के द्वारा किया जा चुका है,जिसमें फलदार वृक्ष के साथ साथ छायादार वृक्ष भी लगाए जा चुका है। इस मौके पर डॉ राम सकल पासवान ,प्रमोद पासवान, भोला पासवान ,साजन पांडे,
विनय पांडे ,डब्लू सिंह ,उप मुखिया आजाद,प्रेम शंकर, सोनू पांडे, एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।