संवाददाता: रंजन कुमार
सुबह 10 से 3 बजे तक बिजली रहेंगे गुल,जरूरी कार्य करने की अपील
रविवार को शेखपुरा के वीआईपी और इंस्ट्रीयल फीटर का लाइन 5 घंटे बिजली गुल रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए टाऊन जेई राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर के वीआईपी और इंड्रस्टीयल फ़ीटर में मेंटेनेंस कार्य को लेकर दोनों फिटर में 5 घंटे बिजली गुल रहेगी उन्होंने कहा कि इस दौरान फिटर में जरूरी इक्विपमेंट को बदला जाएगा ताकि लो वोल्टेज और फ्यूज लॉस की शिकायत से छुटकारा मिलेगा इस दौरान दोनों फिटर के घरेलू उपभोक्ताओं से जरूरी कार्य 10:00 बजे से पहले करने की अपील !