संवाददाता: रंजन कुमार
शेखपुरा:-(अरियरी और कटारी फीटर )2-2 घंटे के लिए-132/33 के. वीं ग्रिड से बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
शेखपुरा जिला में आज 27 दिसंबर को शीतकालीन रखरखाव के कारण 33 के.वी अरियरी और कटारी फीडर की विद्युत आपूर्ति 2-2 घंटे के लिए 132/33 के.वी ग्रिड उपकेंद्र शेखपुरा से बंद रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत संचरण अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि 33 के.वी अरियरी फीडर 10:30 बजे सुबह से 12:30 बजे दोपहर तक और 33 के.वी कटारी फीडर 02:30 बजे दोपहर से 04:30 बजे संध्या तक रखरखाव का काम खत्म होने पर पहले की तरह विधुत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
उन्होंने इसे लेकर बिजली उपभोक्ताओं से खेद प्रकट करते हुए बिजली संबंधी सभी प्रकार के कार्य सम्पन्न पूर्व संपादित करने का आग्रह किया है गौरतलब है कि वृहस्पतिवार को इसी प्रकार के कारण से शेखपुरा और हथियावां फीडर का बिजली आपूर्ति दो दो घंटे के लिए बाधित रखा गया था