संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
इटावा/जसवंतनगरएकमुश्त समाधान योजना में30लाख बसूल कर डेढ़ सौ कनेक्शन काटे
जसवन्त नगर।कस्बा में स्थित बिजली उपखंड अधिकारी ने सोमवार को एकमुस्त समाधान योजना के तहत रामलीला मैदान में कैंप का आयोजन हुआ। एसडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए कस्बे में स्थित रामलीला मैदान परिसर में सोमवार को एकमुश्त समाधान योजना के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया। कैंप में बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे।
इस दौरान एसडीओ ने उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया। एसडीओ ने कहा कि योजना के तहत उपभोक्ताओं को लाभ उठाने का मौका दिया गया है। कैंप में उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल जमा किया गया। विभाग द्वारा 30लाख रुपयों की वसूली की गई।वहीं बिल जमा न करने वाले 150 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। कैंप में ओटीएस के तहत 200रजिस्ट्रेशन किए गए। एसडीओ ने कहा कि कैंपों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा।इस अवसर पर सैफई अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार, अवर अभियंता कौशल पाण्डेय, प्रमोद गौतम, उमेश राजन, टीजी2 सतीश चंद्र,राकेश,सुरजन,सादाब,मनीष,राजकुमार,राजेश, प्रकाश, के अलावा लाइन मेन और मीटर रीडर मौजूद रहे।
फोटो:-ओटीएस कैम्प में रजिस्ट्रेशन करते बिजली अधिकारी।