संवाददाता: अंकित गुप्ता,9479460511
कड़ाके की ठंड में अन्नदाता खुले आसमान में ठहरने को मजबूर लेकिन जिला प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
पल्लेदारों को नहीं मिली मजदूरी तो बंद हुई तुलाई मंडी में खुले में रखा लाखों टन धान
वियो /मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की धान सर्मथन मूल्य पर खरीदी कर रही है। जिसमें पल्लेदारों ने शनिवार को मजदूरी भुगतान न होने पर धान तुलाई कार्य बंद कर दी। तुलाई करीब 3 दिन से बंद है। जिससे अन्न दाता परेशान है वहीं पल्लेदार जो की मजदूरी का कार्य करके रोज कमाते खाते हैंऔर उनक पैसा ना मिल पाने के कारण पल्लेदारों का दैनिक कार्य नहीं हो पा रहा है उनके बच्चों का भरण पोषण एवं उनके घर का काम नहीं चल पा रहा है और वहीं किसानों ने बताया कि हम लोग इतने बड़े आदमी होते तो पल्लेदारी क्यों करते पिछले वर्ष का भी पैसा नहीं दिया और इस बार भी कई दिनों से पैसा नहीं मिल पाने के कारण हम लोगों परेशान है जिस कारण हमने काम पूरी तरीके से बंद कर दिया है और हमारी कोई नहीं सुन रहा है वियो 2 एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार कहती है कि किसान हितेषी सरकार है और किसानों के लिए कई वादे किए जाते हैं लेकिन पन्ना जिले के देवेंद्र नगर तहसील क्षेत्र के बड़गांव धान खरीदी केंद्र में अन्नदाता कई दिनों से धान की धुलाई के लिए खरीदी केंद्र में डेरा डाले हुए हैं कड़ाके की ठंड में भी भूखा प्यासा धान की तु लाई करवाने का इंतजार कर रहा है लेकिन उनकी कोई भी सुध लेने वाला नहीं नजर आ रहा है और कई दिनों से खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है और मौसम खराब है जिससे किसानों को और चिंताएं सताने लगे हैंवियो 3 जिसकी जानकारी फोन के माध्यम से कलेक्टर पन्ना को लगी तो उन्होंने संबंधित अधिकारी को कहा उन्होने मजदूरों की समस्याए सुनकर अधिकारियों से बात कि और मजदूरो की मजदूरी का भुगतान कराने का आश्वासन दिया।