संवाददाता: जितेंद्र सिंह,7417195270
बराबर मै चल रही दो बाईकों में हुई आपस में जोरदार टक्कर लगने से ट्रक में जा घुसे 4 लोगों की हुई हालत गम्भीर
जनपद कासगंज के सदर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम नगला चीटा मै समय लगभग 2.45 पर बराबर पर चल रही दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई टक्कर लगने से सामने से आ रहे UP82T8160 ट्रक में जा घुसी ट्रक में घुसते ही मोटरसाइकिल चालक अर्जित ब पिता हुब्बलाल निवाशी बस्तौली थाना सुनगढ़ी रवि ब शिवम् निवाशी असदगढ़ किला थाना सिकंदरपुर वैश्य गंभीर रूप से घायल हो गए जहां घायलों को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल मामो पर लाया गया
जहां डॉक्टरो ने रवि व शिवम को मृत्यु घोषित कर दिया बताया जा रहा है यह लोग राजमऊ थाना ढोलना में लड़की की शादी की दावत खाने जा रहे थेवहीं पुलिस ने UPT8160 ट्रक व DL6sb1245 हीरो होंडा मोटरसाइकिल ब UP87C6964 को अपने कब्जे में ले लिया है बताया जा रहा है ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है बाइट मृतक का बहनोई अर्जित