संवाददाता: जितेंद्र सिंह,7417195270
6 दिसंबर और दिन जुम्मा पुलिस की रही पैनी नजर
जुम्मे की नमाज को लेकर ड्रोन से की गई निगरानी
गंजडुंडवारा कस्बे के पटियाली तिराहे पर पुलिस की पैनी नजर रही
कासगंज पुलिस की अराजक तत्वों और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पैनी नज़र
6दिसंबर का दिन उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक और संवेदनशील दिन माना जाता है,
अयोध्या, संभल और मथुरा समेत पूरा यूपी हाई अलर्ट पर है। रात से ही संवेदनशील जगहों पर निगरानी की जा रही है। आज जुमा भी है, इसे देखते हुए कासगंज जनपद में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। बही SDM पटियाली व क्षेत्राधिकार पटियाली ने देर शाम फ्लैग मार्च निकाला। वहीं, कासगंज में ड्रोन कैमरे से भी शहर पर नजर रखी जा रही है।चौक चौराहे और मस्जिदों के आसपास पुलिस सतर्कता बरते हुए हैं, और पूरी मुस्तादी से लगी हुई है,वही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है, तथा साथ साथ सीसीटीवी से भी विशेष नजर रखी जा रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मैसेज क्लीयर है किसी को भी उपद्रव करने की इजाजत नहीं है जो करेगा उसे भरना पड़ेगा।