कौशाम्बी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 65 स्थानों पर छापेमारी: 16 गिरफ्तार, 226 लीटर अवैध शराब बरामद
कौशाम्बी: जिलेभर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ा अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 65 स्थानों पर दबिश दी गई। इस कार्रवाई में 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और 226 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। साथ ही, 8.6 कुंतल लहन भी नष्ट किया गया।
पुलिस द्वारा यह छापेमारी अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, और पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र के निर्देशों पर की गई। यह कार्रवाई अवैध शराब के निर्माण और तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।कौशाम्बी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान में गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमे दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार में शामिल तस्करों और शराब निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और अवैध शराब की तस्करी पर सख्त नजर रखी जाएगी।