संवाददाता: रंजन कुमार
70 वीं बीपीएससी परीक्षा आज,सुरक्षा के लिहाज से होटल और लॉज पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
शेखपुरा जिला में कल होने वाले 70 वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर होटल और लॉज में पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया गया।नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस जवानों ने नगर थाना क्षेत्र में पड़ने वाला है कई होटल और लॉज में जांच अभियान चलाया। इस मौके पर नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर नगर थाना क्षेत्र में के साथ परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। जिसको लेकर विभिन्न जिलों के परीक्षार्थी शेखपुरा पहुंचे हैं।
ऐसे में कदाचार मुक्त परीक्षा कराई जाने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क है। जिसको लेकर विभिन्न होटल और लॉज में जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान परीक्षार्थियों से पूछताछ के साथ कागजात की सत्यापन की जांच की जा रही है ।वहीं परीक्षार्थियों को सरकार के सदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराए जाने में उनसे सहयोग की अपील भी किया गया है।