संवाददाता: गोपाल आंजना
थाना मकड़ोंन ने पकड़ा अवेध मादक पदार्थ कीमत 8 लाख रुपय
थाना माकड़ोन पुलिस ने एक आरोपी को अवैध मादक पदार्थ (एमडी पावडर) का विक्रय करते पाए जाने पर की एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही।
◼️आरोपी से क़100 ग्राम एमडी पावडर किमती करीबन 8 लाख/– रुपए का किया जब्त।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा मादक पदार्थों का अवैध क्रय–विक्रय, परिवहन एवं सेवन करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
इसी क्रम में थाना माकड़ोन पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध तरीके से अवैध मादक पदार्थ एमडी पावडर विक्रय करने हेतु मय मोटर सायकल के खड़ा है।
उक्त मुखबिर सूचना पर थाना माकड़ोन पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुंची एवं आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया, तलाशी में आरोपी से क़रीब 100 ग्राम एम डी पावडर बरामद किया गया। बाद आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 457/24, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया व आज दिनांक को आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जावेगी
सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी मकड़ोंन उनि प्रदीप सिंह राजपूत उनि मंशाराम चौधरी प्रधान आरक्षक वीरेंद्र द्विवेदी प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश जाधव प्रआर विनोद व्यास प्रधान आरक्षक रविन्द्र सिंह आरक्षक कृपाशंकर शर्मा आर कुंदन सिहं आर राजेन्द्र सिह आर भारत सिह सैनिक रितेश सैनिक अभिषेक, सैनिक लखन की सराहनिय भूमिका रही।