संवादाता: नदीम कुरैशी
500 मLटर ताजगंज बाजार कमेटी ताजगंज क्षेत्र में व्यापारियों, पर्यटकों जनसामान्य की सुरक्षा, व्यापार बढाये जाने एवं स्वच्छता व सौन्दर्गीकरण हेतु निम्न सुझाव प्रस्तुत कर रहे हैं-
1.
तांगा स्टैण्ड पर नगर निगम द्वारा बनवाये गये सेल्फी पॉइन्ट एवं बैठने हेतु बैंचों की सुरक्षा एवं नाले में गिरने की दुर्घटना होने से बचाए जाने हेतु स्टील पाइपों द्वारा रेलिंग बनवाई जाए एवं नाले को कवर किया जाये साथ ही कुछ हिस्से की खराब सड़क की मरम्मत आर.सी.सी. या टाइल्स द्वारा कराई जाये।
2.
तांगा स्टैण्ड स्थित कूड़े के डलावघर को मुख्य मार्ग से हटा कर किसी ऐसी जगह स्थानान्तरित किया जाये। जिससे पर्यटकों की नजरों में क्षेत्र की साफ स्वच्छ सुन्दर छवि आये न कि मुख्य सड़क पर बिखरी गन्दगी।
पुरानी मण्डी एवं तांगा स्टैण्ड पर ताजमहल के तीनों द्वारों की दूरी एवं दिशा दर्शाते हुए बोर्ड लगाया जाए। जिसका लाभ पर्यटकों को होगा एवं वे ठगी का शिकार होने एवं भटकने से भी बचेंगे।
पुरानी मण्डी से तांगा स्टैण्ड वाले मार्ग पर श्यामलाल मार्ग तिराहे पर नाला चोक होने से नाले का पानी सड़कों पर फैल रहा है पाइप लगा कर उक्त समस्या का निदान कराये ।
उपरोक्त बिंदुओं पर ताजगंज क्षेत्र के व्यापारी नगर निगम द्वारा कराये जाने की अपील करते हैं।
भवदीय
500 मीटर बाजार कमेटी, ताजगंज, आगरा