संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंत नगर। विद्युत विभाग ने दर्जन भर गांव में एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत मुनादी कराई और विद्युत बिल अधिभारों में सौ फीसदी तक की नियमानुसार छूट प्राप्त करने की अपील की। देर शाम अपनी मुनादी टीम के साथ क्षेत्र से वापस लौटे एसडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि क्षेत्र के नगला विशुन, नगला तौर, बीवामऊ, जमुना बाग, फतेहपुरा, पुठिया, मलाजनी, भतौरा आदि करीब दर्जन भर गांव में ढोल बजवाकर मुनादी करवाई।मिनी लाउडस्पीकर के माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं से नियमानुसार छूट का लाभ लेकर अतिशीघ्र विद्युत बिलों को जमा करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके साथ अवर अभियंता व लाइनमैन आदि भी शामिल रहे।