Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा/सैफई: पत्रकार धमकी मामला: घटना के 12 दिन बाद पुलिस के हाथ खाली, सर्विलांश सेल की लापरवाही आई सामने।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270


पत्रकार धमकी मामला : घटना के 12 दिन बाद पुलिस के हाथ खाली, सर्विलांश सेल की लापरवाही आई सामने 

पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी को दिए गए ज्ञापन बेअसर 

24 दिसम्बर की रात्रि अज्ञात नंबर से पुनः पत्रकार को फोन करके समझौते का बनाया जा रहा दबाब 

सर्विलांस सेल प्रभारी नागेन्द्र चौधरी की भूमिका संदिग्ध, नही दी विवेचक को सीडीआर 

पीड़ित पत्रकार द्वारा मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एडीजी व डीआईजी को ईमेल भेजकर की गई शिकायत

 सैफई ( इटावा) सैफई के सुघर सिंह पत्रकार व उनके बेटे को मिली गोली मारने व बम से उड़ाने की धमकी के मामले में थाना सैफई पुलिस के 12 दिन बाद भी हाथ खाली है। अभी तक पुलिस ने अभियुक्तों के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं कर पाई है। सर्विलांश सेल भी इस घटना में सवालों के घेरे में है। 


सुघर सिंह पत्रकार द्वारा बताया गया कि 13/14 दिसंबर की रात्रि अज्ञात नंबर से तीन व्यक्तियों द्वारा गोली मारने व बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके संबंध में थाना सैफई में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मेरे द्वारा उसी दिन थाना सैफई पुलिस को उक्त मोबाइल नंबर समेत तीन अन्य संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जानकारी दी गई थी। ताकि घटना का शीघ्र अनावरण हो सके। 

लेकिन घटना के 12 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई ना ही मेरे द्वारा दिये गए संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सीडीआर विवेचक को उपलब्ध कराई गई इस मामले में सर्विलांस सेल के प्रभारी नागेन्द्र चौधरी की भी भूमिका संदिग्ध है। नागेन्द्र चौधरी द्वारा अभी तक विवेचक को तीन नंबरों की सीडीआर लोकेशन उपलब्ध नहीं करा पाए। है। मुझे अभी भी लगातार धमकी जा रही है और अभियुक्त मेरी हत्या करने के फिराक में है और लगातार षड्यंत्र कर रहे है इसी के उद्देश्य से मेरे मुकदमे के पूर्व अभियुक्त शिवम उर्फ मोंटी ग्राम गड़वार थाना जैतपुर जिला आगरा ने 24 दिसम्बर की रात्रि 9:30 बजे मो० न० 9639430767 से मेरे नंबर 9457262323 पर आवाज बदलकर फर्जी पत्रकार बनकर मेरे द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे को फर्जी बताते हुए समझौते का दबाब डाला और सुबह मिलने आने को बोला ताकि मेरी हत्या कर सके।

 मोंटी यादव के विरुद्ध मेरे द्वारा थाना जैतपुर जिला आगरा व थाना सैफई जनपद इटावा में दो मुकदमे पंजीकृत कराए गए है जिसमे मोंटी यादव के विरुद्ध न्यायालय में चार्जशीट पेश की जा चुकी है अंदेशा है वही अभियुक्त धमकी दिला रहे है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe