इटावा मे आधुनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा में कई घंटे जमीन पर पड़ा रहा किशोर का शव
इटावा के महेंदीपुर गाँव और स्थानीय कस्बा वासियों का आरोप है कि महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नि:शुल्क मरीज को इलाज के लिए सरकार की करोड़ कि लागत के खर्च से चल रही आधुनिक समुदाय स्वास्थ्य केंद्र महेवा पर बुधवार देरशाम 5 बजे एक किशोर को मेहंदीपुर गांव में अचानक करंट लगने के चलते परिजन उसे महेवा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर पहले गेट बन्द ताला लगाकर चिङिया बल्ला खलते रहे।
किशोर के परिजनों के मिन्नतो के बाद डॉक्टर देखने पहुंचे तब तक मृत्यु हो गई, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । इसके बाद ङा० बैठकर चाय नाश्ता और गुप्तगू करने लगे, जिसके बाद अस्पताल परिसर में किशोर का शव रखने के लिए स्टेचर नहीं मिली, जिसके चलते कई घंटे किशोर का शव अस्पताल परिसर में पड़ा रहा ?
लोगो का आरोप है कि किशोर के करंट लगने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मृतक होने पर पत्रकार बंधु को जब जानकारी हुई तो वह अस्पताल पहुंचे तो किशोर का शव अस्पताल परिसर में जमीन पर पड़ा देखा , जब उन्होंने डॉक्टर से पूछा कि स्टेचर नहीं है, जमीन पर शव पड़ा हुआ है इसको लेकर डॉक्टर साहब भड़क गए और कहने लगे कि तुम क्या डॉन हो, डॉक्टर साहब अपनी मर्यादा और मानवता को भूलते हुए शैतान के रूप में आ गए, लोग जहां डॉक्टर को भगवान के रूप में देखते हैं लेकिन यह कैसा डॉक्टर जो एक किशोर के इलाज के लिए इतनी बड़ी लापरवाही , क्या इस डॉक्टर के अंदर की मानवता मर गई की चिङिया बल्ला छोड़कर किशोर को समय रहते उपचार मिलता तो एक मां-बाप के बेटे की जान बच सकती थी। जबकि डॉक्टर साहब को इमरजेंसी में ड्यूटी के लिए लगाया गया था अपनी इमरजेंसी की ड्यूटी भूल चिङिया बल्ला खेलने में लगे रहे , लेकिन एक किशोर की मौत हो गई उसके बाद शर्मनाक बात तो यह हुई की महेवा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर स्टेचर नहीं मिलने के चलते किशोर का शव जमीन पर कई घंटे पड़ा रहा । इसको लेकर तीमारदार और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है जिसको लेकर तत्काल पीड़ित के परिजनों ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से महेवा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक और डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की है । उन्होंने जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है, इसके बाद समुदाय स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक और डॉक्टर समेत स्टॉप के हाथपांव फूले और सिपारिश करवाने की जुगत में लगे, पत्रकार बंधु से मांफी मांगकर मामला रफा दफा करने के लिए फोन करते रहे - सूत्र?
लोगों ने बताया कि महेवा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक कई वर्षों से एक ही स्थान पर उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग सेक्रेटरी सगे संबंधी होने के रहमों करम से डटे हुए हैं ? स्वास्थ्य माफिया और दलालों से अच्छी पैड बनाकर धन धन उगाई चल रही है - सूत्र ?
जबकि सूत्रों की माने तो समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के लिए मरीजों से रुपये लेकर प्राइवेट जांच केंद्र पर भेजा जा रहा है - सूत्र ? और दवाई के लिए मरीजों को मेडिकलों पर भेज कर कमीशन खोरी की जा रही है - सूत्र?
यह तमाम शिकायतों के बाद अब जल्दी महेवा स्वास्थ्य समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर उपमुख्यमंत्री का चलेगा चाबुक ? अब अधीक्षक और डॉक्टर पर होगी बड़ी कार्रवाई महेवा में मचा बवाल लोगों में चर्चा का विषय।
महेवा मंदिर गौरव तिवारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि विगत दिनों वह अपनी महेवा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में दवाई लेने गए थे जहां पर डॉक्टर ने शुगर जांच के लिए अस्पताल में ही लिखा, जब जांच के लिए कक्ष में पहुंचा तो वहां पर विजय कुमार ने ₹30 मांगे लेकिन नि:शुल्क जाँच होती हैं। ₹30 देने से इनकार कर दिया तो इसको लेकर मशीन को खराब बात कर बाहर जांच केंद्र पर भेज दिया , इसकी गौरव तिवारी द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई जिसकी जांच की जा रही है , जल्द महेवा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर उपमुख्यमंत्री की डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों पर गिरेगी गाज।