Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जसवंतनगर/इटावा: मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई।

 


जसवंतनगर/इटावा। मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई। 

           जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देश पर पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने ग्राम बाल संरक्षण समितियों की बैठकों में बाल विवाह के मुद्दे पर चर्चा करने, समस्याग्रस्त, दिव्यांग व गंभीर बीमारी से ग्रसित एवं भिक्षावृत्ति में संलग्न बच्चों को चिन्हित कर सूचीबद्ध करने तथा उन्हें लाभान्वित कराने हेतु प्रस्ताव पारित करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया तथा बैठक कार्यवृत लिखने की पूर्ण प्रक्रिया समझाई। उन्होंने ग्राम सभा वार बैठकों के आयोजन हेतु बैनर भी प्रदान किए।

न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीप नारायण शुक्ला ने दत्तक ग्रहण प्रक्रिया समझाई तथा प्रवर्तकता योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई ही नहीं कानूनी अपराध भी है इसे बिल्कुल खत्म करना होगा।

           सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि मिशन वात्सल्य का मकसद हर हाल में पूर्ण हो इसके लिए हरसंभव प्रयास हों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ प्रत्येक पात्र बच्चे को मिले कोई भी पात्र बच्चा इससे वंचित न रह जाए।


           प्रभारी सीडीपीओ शकुंतला देवी, एडीओ पंचायत देवेंद्र पाल सिंह यादव, एसआई शिवशंकर सिंह, स्वास्थ्य विभाग से लाल चंद्र, शिक्षा विभाग से सुबोध कुमार, प्रोबेशन कार्यालय से उमर मुर्तजा व आलम खान, पीएलवी राजेंद्र, लालमन, रामसुंदर मौजूद, ऋषभ मौजूद रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe