संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
वैदपुरा पुलिस ने मुठभेड़ में किया 10 हजार रुपये इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार।
बुलेटप्रूफ जैकेट ने थानाध्यक्ष की बचाई जान
इटावा/ अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के अभियान में वैदपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 10हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर पवन कुमार यादव उर्फ बन्टी (26 वर्ष), जो लंबे समय से पुलिस के रडार पर था, को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पवन कुमार यादव के पास से 315 बोर का तमंचा, चार जिंदा और चार खोखा कारतूस, और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
घटना का विवरण
पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना वैदपुरा पुलिस ने 24/25 दिसंबर 2024 की रात संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान ग्राम महोला से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आते देख उसे रुकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल सवार ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की।
भागने के दौरान अभियुक्त ने पुलिस पर तीन राउंड फायर किए, जिसमें से एक गोली थानाध्यक्ष वैदपुरा की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, और दूसरी गोली उपनिरीक्षक सुबोध सहाय के बाएं हाथ में लगी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी। उसे घायल अवस्था में महोला रोड रेलवे ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया।
अपराधी का इतिहास
गिरफ्तार पवन यादव,निवासी नगला देवसन, थाना वैदपुरा
पर पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 14 मुकदमे शामिल हैं। अभियुक्त पर सबसे हालिया मामला गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज हुआ था, जिसके चलते उस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
अभियुक्त के पास से 315 बोर का एक तमंचा, चार जिंदा और चार खोखा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा, एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिसे उसने मैनपुरी से चोरी करने की बात कबूल की। अभियुक्त के खिलाफ थाना वैदपुरा में आर्म्स एक्ट और पुलिस मुठभेड़ की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम की सराहना
इस कार्रवाई में थाना वैदपुरा के थानाध्यक्ष विपिन कुमार, उपनिरीक्षक सुबोध सहाय, उपनिरीक्षक अरुण कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
इटावा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर जनता में विश्वास और मजबूत हुआ है।