संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवन्त नगर।मंगलवार की दोपहर में नायब तहसीलदार ने दो दर्जन कंबल गलन भरी शर्दी को देखते हुए यमुना नदी की तलहटी में स्थित बीहड़ी गाँव नगला तौर,नगला सलहदी में जरूरत मंदो को वितरण किये lनायब तहसीलदार नेहा सचान ने बीहड़ी गाँव में निवास करने वाले गरीब असहाय विकलांग लोगो को शर्दी से बचने के लिए कंबल वितरण करते हुए कहा कि शासन ने गरीबो को ठंड से बचने के लिए पर्याप्त कंबल उपलब्ध कराये है कोई भी व्यक्ति ठंड मे न ठिठुरे सभी लेखपाल अपने अपने क्षेत्रो मे जरूरतमंद लोगो को कंबल वितरण कर रहे हैं l इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल मंदीप कुमार,अरुण कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिकार मित्र ऋषभ पाठक भी मौजूद रहे।!फोटो:-कंबल वितरण करती हुई नायब तहसील दार।