संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सीआईएसएफ के एसआई को अंतिम विदाई दी
"क्षेत्र में शोक की लहर,अंतिम विदाई में उमड़ा जन सेलाब"
जसवन्त नगर।बलरई थाना क्षेत्र के नगला रामसुन्दर गांव के रहने वाले सीआईएसएफ एसआई रहीश पाल के निधन की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। शुक्रवार को उसका पार्थिव शरीर जैसे ही पहुंचा, गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, जिनका गुड़गांव अस्पताल में इलाज चल रहा था। ग्रामीणों का कहना था कि वह काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। अंतिम संस्कार के दौरान श्रद्धांजलि देन के लिए काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग पहुंचे।
एसआई रहीश पाल फ़ाइल फोटोमृतक के भतीजे जोगेन्द्र पाल ने बताया कि मेरे गाँव नगला रामसुन्दर के रहने वाले मेरे 55वर्षीय चाचा रहीश पाल पुत्र स्व0 रामकिशन 36वर्ष पूर्व देश की सेवा करने के लिए सीआईएसएफ में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए, जो पिछले कई महीनों से बी-3 वाहिनी में इंदिरागांधी एयरपोर्ट पर तैनात थे। उनको पिछले कुछ दिनों से केंसर की बीमारी से काफी परेशानी हो गई थी। इसके बेहतर इलाज के लिए गुड़गांव में स्थित मेदान्ता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा था। इसी दौरान 12दिसंबर को उनका निधन हो गया।सीआईएसएफ की कंपनी दिल्ली से आए जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और सलामी देकर अंतिम विदाई दी। मृतक रहीश पाल अपने पीछे पत्नी राधा देवी इकलौता पुत्र प्रदीप पाल, और तीन पुत्रियों किरण, मनीषा, नेहा के साथ अपने भाइयों कमलेश, पान सिंह, ज्ञान सिंह मान सिंह को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।मृतक जवान को मुखाग्नि उसके इकलौते पुत्र प्रदीप ने दी है।
फोटो:- फाइल फोटो मृतक एसआई रहीश पाल, और गार्ड ऑफ ऑनर देते जवान।