संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस दिखी अलर्टजसवंत नगर। अंग्रेजी नव वर्ष पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए स्थानीय पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। नगर क्षेत्र में देर रात तक पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाती हुई दिखीं। पुलिस ने हाईवे चौराहे पर चेकिंग के अलावा कांशीराम कॉलोनी व डूडा कॉलोनी में चेकिंग अभियान भी चलाया।
इंस्पेक्टर रामसहाय की अगुवाई में पुलिस की कई गाड़ियां देर रात तक सायरन बजाते हुए पेट्रोलिंग करती रहीं। हालांकि इंस्पेक्टर ने एक दिन पूर्व ही मीडिया के माध्यम से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा था कि हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं होगी।इधर देर रात तक पुलिसबल के अधिक सक्रिय हो जाने के चलते नगर में शांति व्यवस्था कायम रही। युवाओं ने नववर्ष शांतिपूर्ण ढंग से मनाया। अधिकांशत: लोगों ने नववर्ष की शुभकामनाएं मोबाइल के माध्यम से एक दूसरे को दीं।