संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
वरिष्ठ पेंशनर शिक्षकों का सम्मान हुआ।
जसवन्तनगर/इटावा। बीआरसी सभागार में उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के तत्वावधान में शाखा जसवंतनगर द्वारा वरिष्ठ पेंशनर्स शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के जिला संयुक्त मंत्री व ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शाक्य ने एक अवशेष वेतन वृद्धि के एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने की जानकारी दी। इस दौरान पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार शर्मा समन्वय, श्याम सुंदर शर्मा, नाथूराम, नरसिंह यादव, गंगा चरण यादव को शाल ओढ़ाकर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष लज्जाराम पाल ने की।
इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष जलधारी लाल शर्मा, शौकीन सिंह यादव सैफई, कृष्ण बाबू तिवारी चकरनगर, राम विलास यादव बढ़पुरा, बृजेश कुमार यादव ताखा, राम प्रकाश यादव बसरेहर, श्रीराम राही कवि भर्थना, सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा मंत्री जसवन्तनगर सहित व्लाक के सैकड़ों पेंशनर शिक्षक उपस्थित रहे।