संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
अलग अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग हुए घायल
"पहली घटना में मारुती ओमनी की स्टेरिंग फैल होने से घायल हुए दंपति"
जसवन्त नगर। छिमारा मार्ग पर मारुती ओमनी का स्टेरिंग फेल हो गया। इसके बाद भी वह अनियंत्रित होकर काफी दूर तक दौड़ती रही और बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी।हादसे में बाइक पर सवार दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित गाड़ी सड़क किनारे पर रुक गई। हादसा बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे हादसा हुआ।
घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती सैफई रैफर108 एम्बुलेंस के ईएमटी अनोज कुमार ने बताया में पायलट विपिन पाल के माध्यम से तत्काल मोके पर पहुँचा सड़क पर पड़े 34वर्षीय घायल जबरिल मोहम्मद और उसकी30वर्षीय पत्नी मदीना बेग़म को आनन-फानन में सीएचसी पर भर्ती कराया। जहाँ से हालत गंभीर देखते हुए डॉ0 वीरेन्द्र सिंह ने सैफई मेडीकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया है मौके पर जमा भीड़ द्वारा बताया कि हादसे में दो लोग घायल हुए हैं और ओमनी कार की स्टेयरिंग फेल होने से बेकाबू होकर सड़क पर लहरा कर दौड़ रही थी।
वहीँ दूसरी घटना में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी ई बाइक पर सवार हो इटावा की तरफ जा रहे 22 वर्षीय अरुण कुमार को अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहाँ पर इलाज जारी है।